इस किताब के गहन अध्ययन से यह स्पष्ट है कि, सरल वास्तु, ने अपने सरल और वैज्ञानिक समाधानों द्वारा घर, कोर्पोरेट ऑफिस जैसी आधुनिक सरंचनात्मक संस्था को उसकी सेवा प्रदान करने का क्रांति बना चुका है । पहले से मौजूद घरों एवं कार्यस्थलों के लिए हम विस्तृत सरल वास्तु उपचारात्मक सेवाएं तो प्रदान कर रहे हैं, किंतु यदि आप, आपकी नई संस्था का नक्शा बनाना चाहते है और उसे सरल वास्तु संकल्पनाओं अनुसार बनाना चाहते हैं तो आपको इन प्रमुख बातों को ध्यान में रखना होगा, जिससे उसमें से अधिक लाभ प्राप्त किए जा सके ।
यदि आप आपके नये घर के नक्शे की रुपरेखा प्राप्त करना चाहते है तो निम्ननिर्देशित बातों का अवश्य ध्यान रखें :