पुस्तिका के बारे में –
इस पुस्तिका के माध्यम से पहले से ही पीड़ित आम लोगों के लिए राहत मिल जाती है जो स्वयंघोषित वास्तु विद्वानोंद्वारा, दुर्भाग्यवश से कभी भी प्राप्त नहीं हुई ऐसी अति प्रतिक्षित व अपेक्षित समृध्दी तथा जीवन में अधिकतर धन मिलने हेतू वास्तु के सुधार तथा पुर्ननिर्माण कार्यान्वयन के नाम पर दिए गए सुझावों की वजह से अनुमान से ज्यादा खर्च करने से बहुत ज्यादा पीड़ित हो चुके हैं।
गुरूजी का लक्ष्य है कि ` प्रताड़ित या सताए हुए व्यक्तियों ‘ के पास पहुंचे ताकि इस तरह से उनको सरल वास्तु मानदंडो की तरफ किया जा सकता है।
`न कोई संरचनात्मक बदल, न कोई प्रमुख परिवर्तन और न कोई नवनिर्माण’ यह हमारा बेजोड विक्रय का केंद्रबिंदू ( U.S.P. ) है। मैं अपने प्रयत्नों को तब तक सार्थक समझूँगा अगर मैं लोगों के उदास जीवन में मामूली परिवर्तन करने में सक्षम बनूँ।