शौचालय व स्नानघर वो स्थान है जहां हम अपने दिन की शुरुआत करते है। इस स्थान का उपयोग हम स्वच्छता व शुद्धि के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे घर की अधिकांशतः नकारात्मक ऊर्जा भी यहीं निवास करती है। यदि आपका बाथरूम सही दिशा व स्थान पर ना हो तो ये आपके जीवन में बड़ी परेशानियों का सबब बन सकता है।
सरल वास्तु का उपयोग करके शौचालय या स्नानघर के कारण घर मे रहने वाली नकारात्मक ऊर्जा या दिशा से संबंधित समस्याओं की पहचान करके उसके दोष को दूर किया जा सकता है। सरल वास्तु एकदम आसान तरीकों से बिना किसी टूट-फूट या बड़े बदलाव के घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।
सरल वस्तु के अनुसार घर मे अटैच्ड (संलग्न) स्नानघर या शौचायल का दरवाज़ा हमेशा बंद रहना चाहिये, शौचालय की सीट सदैव बंद हो, सकारात्मक ऊर्जा के लिए वहां हमेशा पौधे रखे हो साथ ही स्नानघर के कोनों में सेंधा नमक या रॉक साल्ट रखने से भी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।