सरल वास्तु की स्थापना सीजी परिवार समूह की कंपनियों के संस्थापक डॉ श्री चंद्रशेखर ” गुरूजी” के द्वारा की गई। गुरुजी को “मानव गुरु” के नाम से भी जाना जाता है। गुरुजी“वसुदेव कुटुम्बकम”के भारतीय सिद्धान्त में अटूट विश्वास रखते हैं। जिसका अर्थ है कि ये पूरा ब्रह्मांड एक परिवार है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए गुरुजी विश्वभर के लोगों के जीवन में सुख और खुशियां लाने के प्रयास में अनवरत अग्रसर है।
गुरुजी ने सम्पूर्ण भारत और विश्व के लोगों को सरल वास्तु को आसान तरीके से समझाने के लिये अब तक 2,000 से भी अधिक लेक्चर, सेमिनार और कार्यशालाएँ आयोजित की हैं। सरल वास्तु के सिद्धांत का लोगों के जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है, इन सेमिनार व कार्यशालाओं में गुरुजी ने इसे विस्तृत तरीके से लोगों तक पहुंचाया है।
सरल वास्तु की अवधारणा एक व्यक्ति के घर (स्वयं / किराए का) और ब्रह्मांडीय/कॉस्मिक ऊर्जा के प्रवाह द्वारा नियंत्रित व प्रभावित होती है।