सरल वास्तु में मकान या संरचना के आकार का अत्याधिक महत्व है । बहुत ही महत्वपूर्ण तौर पर, ऐसी सलाह दी जाती है कि, किसी भी परिस्थिति के अंतर्गत, मकान या संरचना का निमार्ण, यहॉ नीचे दिए आकारों के स्वरुपों से युक्त नही होनी चाहिए । यदि आप निम्ननिर्देशित आकार में संरचना का निमार्ण करेंगे तो आप पायेंगे कि, वास्तु संबंधित ज्यादातर महत्वपूर्ण स्थान मकान की संरचना में नही है। इसकी वजह से, ऐसे मकानों और संरचनाओं में रहनेवाले लोग अवश्य ही आरोग्य, संपत्ति, कैरियर, संबंध, शिक्षा, विवाह और अब्य महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित समस्याएं और मुश्किलें भुगतेंगे । जो लोग इन घर में रहते है, उन्हें बगैर किसी भी कारण से समस्याओं का सामना करना पडता है ।