आज के समय मे एक अनुकूल और मनचाहा जीवनसाथी मिलना बहुत मुश्किल है। विवाह के बाद भी विवाहित जोड़ों को अनेक बातों के साथ तालमेल बैठाना पड़ता हैं और अनेक चुनोतियो से झूझना पड़ता हैं। इसी कारण आज के जोड़ों में अलगाव और तलाक लेने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही हैं। डॉ. श्री चंद्रशेखर “गुरुजी” इन विवाह और रिश्तों की परेशानियों और नाख़ुशता कि समस्याओं को समझते हुए उन्हें दूर करने को प्रयासरत हैं।
“गुरुजी” ने सरल वास्तु सिद्धान्तों के द्वारा ये बताया है कि विवाह में समस्याएं होने का कारण हो सकता है उनके आस पास के माहौल में कॉस्मिक ऊर्जा का असंतुलित होना। इसी असंतुलित ऊर्जा के कारण वैवाहिक रिश्तों में परेशानियां आती हैं।