धन या पैसे हर एक काल में ही एक मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है या कहें कि जीवन में धन की बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में अगर घर के प्रमुख व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इसका सीधा असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ता हैं।
यदि मनुष्य के जीवन मे धन का अभाव रहता है तो वो या उसका परिवार अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाता। ऐसी स्थिति में घर के सभी लोगों को जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ता है । जिससे न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि परिवार में भी नाराज़गी और तनाव बन जाता है।
पिछले दो दशकों के अनुभव से, डॉ श्री चंद्रशेखर “गुरुजी” के सरल वास्तु सिद्धान्तों के द्वारा ये बात सामने आई है कि अनेक परिवारों द्वारा सामना की जाने वाली अनेक परेशानियों का मूल कारण है आपके घर या कार्यस्थल पर कॉस्मिक ऊर्जा का असन्तुलित होना। इन परेशानियों में मुख्य है धन के स्त्रोत में परेशानी, धन संचय में परेशानी या फिर आर्थिक परेशानियां।
आप गुरुजी के सारल वास्तु सिद्धांतों का पालन करके धन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा और आपके विकास को बढ़ाएगा।
इसलिए आप गुरुजी के द्वारा दिये गए सरल वास्तु सिद्धान्तों के ज़रिये अपने जीवन मे आने वाले इन आर्थिक संकटों से बचाव कर सकते है। इन सिद्धांतों का पालन करने से आपके जीवन में एक सकारत्मकता, आर्थिक विकास और खुशियां आएंगीं।